पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सियासी घमासान के बीच एक बार फिर भाजपा नेताओं को निशाना बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल की नॉर्थ 24 परगना सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम से हमला किया गया है. यह वारदात तब हुई जब घर में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. इस वारदात के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जताई है. यह जानकारी भी सामने आई है कि जब सांसद के घर के बाहर बम विस्फोट हुआ, तब सांसद अर्जुन सिंह घर पर मौजूद नहीं थे.
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चिंता जताते हुए कहा कि “बंगाल में हिंसा के थमने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है. यह कानून और व्यवस्था को लेकर चिंता की बात है. मैं उम्मीद करता हूं कि बंगाल पुलिस इस मामले में जल्द ही जांच कर तथ्यों का खुलासा करेगी.”