बंगाल: सियासत की आग में अपनी मर्यादा को भूले बीजेपी नेता दिलीप घोष, ममता बनर्जी को दी गाली

Shivani Rathore
Published on:

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सियासती घमसान शुरू हो गया है। इस दौरान बीजेपी लगातार ममता बनर्जी के ऊपर हमला बोल रही है। इस बार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने फिर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ऊपर हल्ला बोला है। दिलीप घोष ने कहा कि कि जय श्री राम बोलने से ममता दीदी को काफी दिक्कत होती है?

पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के ऊपर टिपण्णी करते के दौरान अपनी सारी मर्यादाएं लांग दी और उन्होंने बेहद ही आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि वह राम की धरती पर एक ह**मी की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं ?

दिलीप घोष ने आगे कहा कि आखिर उनके खून में ऐसा क्या है कि वो जय श्री राम नहीं बोल सकती हैं। राम के देश में ही ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि बदला नहीं, बदल दो। दिलीप घोष ने अपने एक जनसभा में यह भी कहा था कि मैं कहना चाहता हूं कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हमारे कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेंगे।

आपको बता दे की बीजेपी के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष हमेशा अपने बयानों के चलते विवादों में रहते है। उन्होंने पूर्व में अभी ममता बेनेजी को घेरते हुए कहा था कि ममता राज में बंगाल में आतंकवादी ग्रुप एक्टिव हो गए हैं, जो पश्चिम बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाना चाहते हैं।