BEML ने बनायीं देश की पहली बिना ड्राइवर से चलने वाली ट्रैन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन

Rishabh
Published on:

बेंगलुरू: अन्य देशो की तरह भारत देश भी विज्ञान के नए आविष्कारो को अपने देश में ही बनाकर विश्व में अपना नाम रोशन कर रहा है और ये हम सब भारतवासियो के लिए बड़े गर्व की बात है। आज के दिन बेंगलुरु ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ के इंजीनियरों और तकनीशियनों ने अपनी मेहनत से देश की पहली स्वदेश निर्मित चालक रहित मेट्रो कार का निर्माण किया है जिसका उद्घाटन बीईएमएल विनिर्माण केंद्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है और देश को इस बात की बधाई देते हुए कहा है कि ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (बीईएमएल) के बेंगलुरू मुख्यालय में इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम अच्छा काम कर रही है जिसपर उन्हें गर्व है।

भारत देश की इस उपलब्धि पर राजनाथ सिंह ने ट्वीटर अकाउंट पर कहा है कि ‘‘वे इंजीनियर और तकनीशियन आत्मनिर्भर भारत के वास्तविक योद्धा हैं, जो भारत को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं.’’ बीईएमएल से मिली जानकारी के मुताबिक, अत्याधुनिक चालक रहित मेट्रो कार को कंपनी का बेंगलुरू परिसर में बनाई जा रही है। यह कारे स्टेनलेस स्टील से बनी है और छह कारों वाली मेट्रो ट्रेन में 2,280 यात्रियों को ढोने की क्षमता है।बता दे की बीईएमएल को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की एमआरएस 1 परियोजना तहत कुल 576 कारों के निर्माण का ऑर्डर मिला है और कंपनी ने जनवरी 2024 तक इनकी आपूर्ति शुरू हो जाने का दवा किया है।

बिना ड्राइवर के चलने वाली ट्रैन बनेगी आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा
राजनाथ सिंह ने बताया है कि यह मेट्रो 63 फीसदी स्वदेशी है, जो अगले दो-तीन साल में 75 फीसदी तक स्वदेशी हो जाएगी। यह प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित’आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का एक हिससा बन नया बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है,यह देश के बाकी संगठनों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।बता दें कि बीते साल दिसंबर में दिल्ली में बिना ड्राइवर वाली मेट्रो ट्रेन चल रही है। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है।