बेंगलुरू: अन्य देशो की तरह भारत देश भी विज्ञान के नए आविष्कारो को अपने देश में ही बनाकर विश्व में अपना नाम रोशन कर रहा है और ये हम सब भारतवासियो के लिए बड़े गर्व की बात है। आज के दिन बेंगलुरु ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ के इंजीनियरों और तकनीशियनों ने अपनी मेहनत से देश की पहली स्वदेश निर्मित चालक रहित मेट्रो कार का निर्माण किया है जिसका उद्घाटन बीईएमएल विनिर्माण केंद्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है और देश को इस बात की बधाई देते हुए कहा है कि ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (बीईएमएल) के बेंगलुरू मुख्यालय में इंजीनियरों और तकनीशियनों की टीम अच्छा काम कर रही है जिसपर उन्हें गर्व है।
भारत देश की इस उपलब्धि पर राजनाथ सिंह ने ट्वीटर अकाउंट पर कहा है कि ‘‘वे इंजीनियर और तकनीशियन आत्मनिर्भर भारत के वास्तविक योद्धा हैं, जो भारत को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं.’’ बीईएमएल से मिली जानकारी के मुताबिक, अत्याधुनिक चालक रहित मेट्रो कार को कंपनी का बेंगलुरू परिसर में बनाई जा रही है। यह कारे स्टेनलेस स्टील से बनी है और छह कारों वाली मेट्रो ट्रेन में 2,280 यात्रियों को ढोने की क्षमता है।बता दे की बीईएमएल को मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की एमआरएस 1 परियोजना तहत कुल 576 कारों के निर्माण का ऑर्डर मिला है और कंपनी ने जनवरी 2024 तक इनकी आपूर्ति शुरू हो जाने का दवा किया है।
Visited the BEML manufacturing facility at Bengaluru and unveiled India’s first indigenously developed Driverless Metro Car. I’m proud of the good work the team of engineers and technicians are doing at BEML. They are the real warriors of ‘Atmanirbhar Bharat’, taking India ahead. pic.twitter.com/hbr3MPU9HL
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2021
बिना ड्राइवर के चलने वाली ट्रैन बनेगी आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा
राजनाथ सिंह ने बताया है कि यह मेट्रो 63 फीसदी स्वदेशी है, जो अगले दो-तीन साल में 75 फीसदी तक स्वदेशी हो जाएगी। यह प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित’आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का एक हिससा बन नया बड़ा उदाहरण प्रस्तुत करता है,यह देश के बाकी संगठनों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।बता दें कि बीते साल दिसंबर में दिल्ली में बिना ड्राइवर वाली मेट्रो ट्रेन चल रही है। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर भारत की पहली ड्राइवर लेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है।