आकाश पर विश्वास है

Share on:

इंदौर के जन-जन के नायक माननीय कैलाश विजयवर्गीय से मिले समर्पित संकल्प का मंत्रोच्चार करते हुए मध्यप्रदेश के सबसे युवा,विनम्र और सेवाभावी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 32 महीने के कार्यकाल में क्षेत्र में जनसेवा और विकास के नए कीर्तिमान और प्रतिमान रचे है। इस युवा और संकल्पित नायक ने क्षेत्र के हर घर में लोगों से अपनेपन और सुख दुख में साथ निभाने का रिश्ता जोड़ा है। कोरोना के प्रकोपकाल और उसके बाद अपने कार्यकर्ता साथियों के माध्यम से उन्होंने जिस ढंग से जनसेवा की उसे लोग कभी भूल नहीं पाएंगे।

Read More : Government Job 2022 : इन पदों में निकली है 540 भर्तीया, जानें आयु-पात्रता, ऐसे करें आवेदन

लॉकडाउन में बस्तियों में राशन से लेकर भोजन पहुंचाने तक और घर घर में कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाने से लेकर मास्क, काढ़ा और सैनेटाइजर पहुंचाने तक आकाश ने हर बार सेवा का संकल्प पूर्ण किया। लॉकडाउन के दौरान जब भी किसी कार्यकर्ता या रहवासी ने राशन, भोजन, दवा, इलाज या उपचार के लिए आकाश को फोन किया तो उन्होंने तत्काल उसकी व्यबस्था की। इतना ही नहीं क्षेत्र के कुछ बच्चों ने लॉकडाउन में अपने आकाश अंकल को टॉफी के लिए फोन कर दिया और आपको ये जानकर खुशी भी होगी और हैरानी भी होगी कि उनके आकाश अंकल ने अगले ही दिन ना सिर्फ उन बच्चों बल्कि उस पूरे मोहल्ले के बच्चों के लिए टॉफी, केक और बिस्किट्स भिजवा दिए।

Read More : विश्व संसदीय इतिहास में 7 सितंबर 1978 को भोपाल में घटी ऐतिहासिक घटना

कैलाश और रमेश के राजनीतिक संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लोगों के मन में इस विश्वास को स्थापित कर दिया है कि वे नेता नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों के घर के सदस्य, उनके पोते, बेटे, भाई और भतीजे की तरह है जिस पर उनका अपनेपन का अधिकार है।यही कैलाश की पूंजी है, यही आकाश जी की पूंजी है और उनकी पहचान भी। आकाश ईश्वर करे आपके शुभ कर्मों की ये पूंजी आपके पारिवारिक संस्कारों की तरह बढ़ती रहे। स्वस्ति तुभ्यं। आपको जन्मदिन पर आत्मीय शुभकामनाएं। आकाश का व्यक्तित्व उनके नाम की तरह विशाल है, उन पर एक बार में लिखना मुश्किल है। कल उनके व्यक्तित्व के एक नए आयाम पर लिखने की कोशिश करूंगा।