Lok Sabha Election : मतदान के पहले हनुमानजी की शरण में दिग्गी, पत्नी अमृता संग की पूजा-अर्चना

Share on:

Lok Sabha Election 2024: देशभर में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, इसमें कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता आज वोट डालेंगे। बताया जा रहा है मतदान करने वालो में 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं।

ऐसे में आज गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होने वाला है। वहीं मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस कड़ी में आज पूर्व CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी अपनी पत्नी अमृता राय के साथ मतदान करने पहुंचे।

मतदान से पहले दिग्गी ने की पूजा-अर्चना

बता दे कि दिग्विजय सिंह ने मतदान से पहले पत्नी अमृता संग जवाहर चौक स्थित मंदिर में हनुमानजी के दर्शन कर विधिवत पूजा पाठ किया। उसके बाद मां नर्मदा का भी आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह और अमृता दोनों ही मां नर्मदा के भक्त है। कुछ समय पहले उनकी नर्मदा परिक्रमा काफी चर्चा का विषय बनी थी।