करनाल: करनाल शहर से एक हैरान कर देने कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक शादी के कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे के पहले 20 लाख रूपए और फार्च्यूनर कार को लेकर बवाल खड़ा हो गया. बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया था कि शादी रद्द कर दी गई.
सिर्फ इतना ही नहीं, बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया था कि यह मामला थाने भी पहुंच गया. वहीं, पुलिस ने दुल्हन की शिकायत पर दूल्हे सहित परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
इस मामले पर डीएसपी अभिलक्ष जोशी ने कहा कि, “दुल्हन की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर दूल्हे सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दूल्हे पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है. दोनों पक्षों के बयान लिए गए हैं और जांच की जा रही है.”