फिल्म रिलीज से पहले माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान, मांगा सफलता का आशीर्वाद

Deepak Meena
Published on:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर किंग खान एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। 2023 शाहरुख खान के लिए काफी सक्सेसफुल रहा है। बता दें कि, किंग खान की फिल्म पठान ने भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।

ऐसे में माना जा रहा है कि शाहरुख खान की जवान सिनेमाघर में बहन का मचाती हुई नजर आएगी। आपको बता दें कि, फिल्म के पोस्टर वायरल होने के बाद से ही ललोगों के बीच फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। फिल्म रिलीज से पहले सभी कलाकार फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आते हैं।

इतना ही नहीं कलाकार भगवान के दरबार में नतमस्तक होते हुए भी नजर आते हैं। वहीं अब फिल्म की रिलीज से पहले किंग खान भी माता वैष्णो देवी के दरबार में फिल्म सफलता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। किंग खान का इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि वे सफेद टीशर्ट और डेनिम जैकेट में नजर आ रहे हैं।

फिल्म जवान में किंग खान का काफी शानदार रोल देखने को मिलने वाला है, जिसमें उनके साथ साउथ इंडस्ट्री के कोई दिक्कत कलाकार नजर आने वाले हैं शाहरुख खान इस फिल्म में नयनतारा के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आएंगे दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फ्रेंड्स काफी ज्यादा पहचान नजर आ रहे हैं। किंग खान पहले ही पठान हिट होने के बाद से चर्चाओं में है।