चुनाव से पहले CM शिवराज की लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौगात, खाते में आएगी 3000 रुपए किस्त, रक्षाबंधन पर मिलेगा उपहार

Simran Vaidya
Published on:

Ladli Behna Yojana, Ladli Behna Installments, CM Shivraj : चुनावी साल को मद्दे नजर रखते हुए मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माध्यम से लाखों बहनों को एक बड़ी सौगात देने की योजना बनाई गई हैं। दरअसल CM शिवराज ने इस बीच एक बड़ा ऐलान किया हैं। इस बड़ी घोषणा के फलस्वरूप रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाखों लाड़ली बहनों को कई सारे महत्वपूर्ण उपहार देने वाले हैं। इसके साथ ही लाखों बहनो को मिलने वाली मदद राशि में भी आर्थिक रूप से भारी बढ़ोतरी की जाएगी। इसका ऐलान CM शिवराज द्वारा किया गया है।

मदद राशि 1000 से बढ़कर होगी 3000 रुपए

आपको बता दें कि रीवा से लाड़ली बहनों के अकाउंट में तीसरी इंस्टालमेंट 1000 रूपए डालने के बीच CM शिवराज ने लाड़ली बहनों से वार्तालाप भी किया और साथ ही कहा कि इस स्कीम से महिला सशक्तिकरण को भारी बल मिलेगा। साथ ही आगे भी इस स्कीम की तरह बहनें लाभ प्राप्त करती रहेंगी। इसी बीच CM शिवराज ने कई सारे बड़े ऐलान करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को मिलने वाली लाड़ली बहना की रकम में 250 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। वही इसे बढ़ाकर अब 3000 तक किया जाना है। मतलब अब इस इजाफे के साथ ही लाड़ली बहनों को मिलने वाली सहायता राशि 1000 से बढ़कर 3000 रुपए तक पहुंच सकती है।

रक्षाबंधन के दिन अपनी लाडली बहनों को और भी उपहार दूंगा- CM शिवराज

माननीय सीएम शिवराज यहां तक भी नहीं रुकें उन्होंने आगे भी कहा कि रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी सभी लाडली बहनों को कुछ और उपहार भी दूंगा। ऐसे में कई सारे अंदाज लगाए जा रहे हैं। CM शिवराज ने कहा कि 30 तारीख को राखी का पवित्र त्यौहार है। 27 तारीख को संडे के दिन सभी बहने अपने गांव में पंचायत में एकत्र होना। उस दिन CM शिवराज उनसे वार्तालाप भी करेंगे और नई सौगात देने की भी कोशिश करेंगे।

21 से 23 साल के उम्र और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों के नाम जोड़ने का लिया फैसला

वहीं आगे बहनों को बड़ी खुशखबरी देते हुए CM शिवराज ने कहा की लाड़ली बहन स्कीम में 21 से 23 साल की आयु और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों के नाम जोड़ने का फैसला लिया गया है। ऐसे में वह बहने, जो इस योजना से चूक गई थी। उन्हें भी इसका फायदा मिलने वाला हैं और उनके भी नाम अब लाड़ली बहना स्कीम में जोड़े जाएंगे। बृहस्पतिवार को CM शिवराज ने लाड़ली बहना स्कीम के अंतर्गत 1.25 करोड़ से ज्यादा बहनों के अकाउंट में तीसरी इंस्टॉलमेंट के 1209 करोड़ रुपए का स्थानांतरण किया है। अब ढाई सौ रुपए की और अतिरिक्त बढ़ोतरी के साथ इस स्कीम में स्त्रियों की मासिक मदद बढ़कर 3000 तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही रक्षाबंधन पर CM शिवराज लाड़ली बहनों को नई सौगात पेश करेंगे।