कल यानी शनिवार से एशियाई टीमों की सबसे बड़ी जंग एशिया कप का आगाज़ होने जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के युवा बल्लेबाज़ इमाम उल हक ने कहा है कि विराट कोहली के नहीं खेलने से टीम इंडिया कमजोर बताया है।
उन्होंने ने कहा, ‘भारत एक मजबूत टीम है। लेकिन विराट के नहीं खेलने से टीम कमजोर दिखाई दे रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत काफ़ी अच्छी टीम है। वहीं भारत-पाकिस्तान मैच के दबाव पर उन्होंने कहा, ‘अभी हमारा फोकस हॉंग-कॉंग के साथ होने वाले पहले मुकाबले पर है।
हर कोई जानता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मैच में दबाव होता है. लेकिन मेरे लिए हर मैच एक जैसा है।
Copyrights © Ghamasan.com