बारिश के मौसम में पानी की निकासी को सुनिश्चित करने के लिए उठाएंगे कदम
शहर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए करेंगे पहल नगर प्रतिनिधि
इंदौर । इंदौर नगर निगम के द्वारा पूरे शहर में स्थित स्ट्राम वाटर लाइन के 15000 चैंबरों की सफाई करने का कार्य किया जाएगा । यह कार्य बारिश के मौसम में पानी की निकासी को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है । पिछले साल चेंबर की सफाई का यह कार्य बराबर समय पर नहीं हो पाने के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया था ।
बारिश के मौसम में जब कभी थोड़ा भी जोरदार पानी आता है तो शहर के अनेक इलाके जलमग्न हो जाते हैं । ऐसे में नागरिक परेशान होते हैं और नगर निगम की बदनामी होती है । यह स्थिति खास तौर पर इसलिए बनती है क्योंकि नगर निगम के द्वारा सीवरेज लाइन और स्ट्राम वाटर लाइन की सफाई करने का कार्य नहीं किया जाता है ।
चैंबर की सफाई के कार्य को सुनिश्चित करें
पिछले साल नगर निगम के द्वारा स्ट्राम वाटर लाइन की सफाई करने का कार्य शुरू कराया गया था लेकिन यह कार्य विलंब से शुरू हुआ था । इसलिए बारिश आने तक काम पूरा नहीं हो पाया था । इसका परिणाम यह हुआ था कि पिछले साल तो मामूली बारिश में भी शहर के कई इलाकों में जल जमाव हो गया था । इस बार यह स्थिति नहीं बने इसके लिए नगर निगम के द्वारा पहल की जा रही है । निगम की ओर से स्ट्राम वाटर लाइन के 15000 चैंबर की सफाई के कार्य को सुनिश्चित करने की दिशा में पहल की गई है ।
ठेकेदार की तलाश शुरू
निगम के जन कार्य विभाग के द्वारा इन सभी चैंबर की सफाई और स्ट्राम वाटर लाइन को खाली करने के कार्य को अंजाम देने के लिए ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी गई है । अप्रैल के महीने में ही ठेकेदार की तलाश पूर्ण कर इस काम को सौंप दिया जाएगा । ताकि मई और जून के महीने में इस कार्य को अंजाम दिया जा सके ।
जल जमाव की समस्या से दो-दो हाथ नहीं करना पड़ेंगे
इंदौर में मानसून का आगमन जून के तीसरे सप्ताह में होता है । उसके पहले यह काम पूरा हो जाएगा तो उसका फायदा शहर को मिलेगा और नागरिकों को भी जल जमाव की समस्या से दो-दो हाथ नहीं करना पड़ेंगे । निगम की ओर से चुनाव आचार संहिता की इस अवधि के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग की अनुमति से आवश्यक कार्य के रूप में इस कार्य को करने की पहल की गई है ।