PM मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में हो रही रंगाई-पुताई पर कांग्रेस ने साधा निशाना बोली, त्रासदी का इवेंट

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज 1 नवंबर मोरबी दौरे से पहले विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं. पीएम मोदी मोरबी सिविल अस्पताल में केबल पुल हादसे के पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें पीएम मोदी के आगमन से पहले अस्पताल को चमकाया जा रहा है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार  को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी के दौरे पर सवाल उठाए. उनके ट्वीट को कई और नेताओं ने भी रीट्वीट किया है. सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट में लिखा, ”पीएम मोदी कल मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे, उसके लिए अस्पताल का रंग रोगन इत्यादि युद्ध स्तर पर हो रहा है. चमचमाती दीवारें और नई टाइलों से सुसज्जित अस्पताल में घायल शायद बेहतर महसूस करें, यही उम्मीद होगी. मोरबी त्रासदी में करीब 200 लोगों की मौत की खबर है.”

 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ”प्रधान मंत्री जी, आप को ये हो क्या गया है? अभी तो पूरी लाशें भी नहीं मिलीं हैं, आज कई घरों में चूल्हा भी नहीं जला है और आपको यहां भी तमाशा सूझ रहा है?”

Image

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ”किसी के घर में मृत्यु हो जाए तो रंगाई पुताई करवाता है? अस्पताल के अंदर 134 लाशें पड़ी हैं और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है.” भारद्वाज के ट्वीट को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ”27 साल में भाजपा ने सरकारी अस्पतालों में कोई काम नहीं किया. आज प्रधानमंत्री जी के दौरे के समय देश, गुजरात के अस्पतालों का सच, 27 साल की भाजपा की नाकामी का सच न देख ले, इसलिए लाशों के बीच, मातम के माहौल में भी रंगाई पुताई की जा रही है. बेहद शर्मनाक है ये सब.”