दिवाली से पहले इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज, ग्राहकों को अब होगा दोगुना मुनाफा, यहां जानिए नई दरें

ShivaniLilahare
Published on:

Bank FD Rates: देश भर के सबसे बड़े तीसरे नम्बर के प्राइवेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। खबरों में मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर कोटक महिंद्रा बैंक ने Fixed Deposit Interest Rate में बढ़ोत्तरी की है, जिससे अब ग्राहकों को पहले की अपेक्षा अधिक रिटर्न मिलेगा। इसके अंतर्गत बैंक ने ब्याज की नई दरें लागू कर दी है। बैंक अब ग्राहकों को 7 से 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75% से 7.25% की नई दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है। ब्याज की दरे बैंक में 3.25 फीसद से लेकर 7.75% तक है।

इतने दिन की एफडी पर मिल रहा सबसे अधिक ब्याज

बैंक ने सबसे ज्यादा ब्याज 23 महीने या 1 से 2 वर्ष की एफडी पर दे रहा है। इसके लिए ब्याज की नई दरें 7.25 प्रतिशत है। बैंक कम से कम 23 महीने की FD पर 7.20% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है। वहीं 2 साल और 3 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10 प्रतिशत, 3 साल और 4 साल एफडी पर 6.50%, 4 साल और 5 साल की अवधि पर 6.25% और 5 साल से लेकर 10 साल तक की FD पर 6.20% ब्याज दे रहा है। इसके अलावा 390 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10 प्रतिशत, 365 दिन से लेकर 389 दिनों के FD पर 7.10%, 390 दिन के अवधि पर 7.15 प्रतिशत और 391 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.20% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है।

एक साल से कम एफडी पर ब्याज की दर

इस प्राइवेट बैंक ने 364 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.5 प्रतिशत, 271 दिन से 363 दिन के अवधि पर 6% और 270 दिन के अवधि पर 6% ब्याज मिल रहा है। वहीं 181 से लेकर 269 दिन तक की FD पर 6%, 180 दिन के टेन्योर पर 7 प्रतिशत , 121 से लेकर 179 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.25 प्रतिशत, 91 से लेकर 120 दिनों ले FD पर 4%, 46 से लेकर 90 दिन के डिपॉजिट पर 3.50%, 31 से लेकर 45 दिन के FD पर 3.25 प्रतिशत, 15 से लेकर 30 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% और 7 से लेकर 14 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75% इन्टरेस्ट ऑफर कर रहा है।