Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने-चांदी के दामों ने मारी लंबी छलांग, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold-Silver Price Today 02 November 2023 : आज इंदौर सराफा मार्केट में फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से सोने और चांदी के दामों में उछाल आया हैं। जिसके चलते आज इंदौर के सराफा मार्केट में भारी तादाद में भीड़ देखी जा सकती हैं। वहीं यहां धनतेरस और दीपावली पर प्रत्येक मनुष्य चाहता हैं कि वह सोना-चांदी खरीदें और अपने घर की लक्ष्मी को उपहार दे। चलिए फिर यदि आप भी गोल्ड सिल्वर के आभूषण या फिर बिस्किट खरीदने की योजना बना रहे है तो पूरी तेज नजर और अपनी सूझबूझ से यह महत्वपूर्ण निर्णय लें।

आज व्यवसायिक सप्ताह के चौथे दिन यानी की वीरवार को सराफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। आज 2 नवंबर 2023 को इंदौर सराफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के नए मूल्य (Gold Silver Rate Today 2 November 2023) जारी कर दिए गए हैं। आज गोल्ड (24 कैरेट) 110/- रूपए प्रति 10 ग्राम उछाल के साथ और चांदी 700/- रूपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ व्यापार करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

आप सभी जानते होंगे की सोने चांदी के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में नियमित कई सारे परिवर्तन देखने को मिलते हैं। जहां आज गुरूवार यानी आज 02 नवंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 56,650/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 56,500/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 56,500/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 56,950/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज गुरूवार को कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 61,790/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 61,640/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 61,640/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 62,130/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 02 नवंबर दिन गुरूवार को गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 74,800/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 74,800/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 77,700/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,600/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड