एम 24 कैफे एंड लाउंज पर परोसा जा रहा था बियर और हुक्का, पुलिस ने कटर से गेट काटकर किया माल जब्त,किया केस दर्ज

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। शहर में नशाखोरी से संबंधित अड्डे बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट मोड पर है। पुलिस की सक्रियता का उदाहरण फ्रेंडशिप डे के मौके पर देखने को मिला जब ग्रेविटी मॉल से संचालित एम 24 कैफे एंड लाउंज पर पुलिस ने दबिश दी। वही नशेड़ीयो के बुलंद हौसले और पुलिस की कार्यवाही का एक और नमूना विजयनगर क्षेत्र में ही देखने को मिला जहां शराबी ने एसआई के साथ बदतमीजी की तो पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बना दिया।

जानकारी के अनुसार फ्रेंडशिप डे के मौके पर ग्रेविटी मॉल से संचालित एम 24 कैफे एंड लाउंज पर अवैध रूप से बार के रूप में संचालित कर बिना लाइसेंस बियर के साथ हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस को जब खबर लगी और पुलिस की टीम ने दबिश दी तो मैनेजर और स्टाफ ने अंदर से ताला बंद कर लिया। घंटो मशक्कत के बाद कतर से ताला काट कर कैफे खुलवाया और बियर की बोतल, हुक्का, फ्लेवर जप्त कर लोगों को दबोचा गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कैफे मालिक अभिमन्यु रजक और प्रदीप रजक फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार विजयनगर टीआई रविंद्र गुर्जर को खबर मिली थी कि कैफे पर सुबह से रात तक कई अवैध गतिविधिया की जा रही है जिसमें युवाओं को बियर, हुक्का परोसा जा रहा है। वही फ्रेंडशिप डे पार्टी का आयोजन किया गया है। इसको लेकर टीआई ने एसआई विकास पाटिल के साथ टीम को मौके पर भेजा। कार्रवाई के दौरान कैफे से हुक्का सेट, हुक्का फ्लेवर एक इलेक्ट्रिक सिगड़ी कोयले के दो बॉक्स और दो पेटी बियर जब्त की।जब पुलिस ने दबिश दी तो अब मैं कार्यरत स्टाफ सारे आइटम छुपाने में लगे थे।

वहीं दूसरी और विजयनगर चौराहे पर फ्रेंडशिप डे के अवसर पर ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए कार सवार को पुलिस ने रोका तो वह पुलिस वालों से बदतमीजी करने लगा। मामला बढ़ता देख पुलिस ने गाड़ी जप्त कर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बना दिया। जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान एमपी 09 सीक्यू 7507 कार को रोका तो युवक नशे में धुत मिला। जब पुलिस चालानी कार्रवाई करने लगी तो उसने पुलिस से हुज्जत शुरू कर दी जिसके चलते पुलिस ने गाड़ी जप्त कर थाने भिजवा दी। इसी के साथ पुलिस ने अन्य वाहनों पर भी ड्रिंक एंड ड्राइव से कैस बनाएं