दिनदहाड़े चल रही ‘बीफ मंडी’..रोज 20 गायों की हत्या..होम डिलेवरी, IG ने थाने के 38 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

Share on:

राजस्थान के अलवर में गौकसी कर बीफ की होम डिलेवरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोषल मीडिया पर अलवर जिले के मेवात इलाके में खुलेआम गौमांस की मंडी चलाने का मामला वायरल हुआ था। इसके बाद आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने पहले तो क्षेत्र मुआयना किया फिर लापरवाही बरतने पर अपने ही विभाग पर बड़ी कार्यवाही की. आईजी ने निष्पक्ष जांच के लिए किशनगढ़बास थाने के SHO दिनेश मीणा समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है.

वहीं पुलिस के सर्च आपरेषन के दौरान मौके से 12 बाइक और एक पिकअप भी बरामद की हैण् इसके अलावा गोवंश भी बीहड़ से बरामद किया गया है. आईजी उमेश चंद्र दत्त ने बताया कि उन्होंने खुद तीन.चार अलग.अलग जिलों से एसपी के नेतृत्व में रूंध गीदावड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया , जहां पुलिस का सर्च कॉम्बिग जारी रही. मौके पर बीहड़ में रेतीले टीले और गहरे गड्ढे दिखे ,जहां कई गड्ढे में मिट्टी का ताजा भराव मिला जिनमें कथित तौर पर सबूतों को दफन किया गया था.

जानकारी के अनुसार बलरामपुर व रूंध के गीदावड़ा गांव में बीफ की मंडी का बड़ा कारोबार हो रहा हैण् रोज 20 से अधिक गायों को अवैध रूप से काट कर बीफ की सप्लाई की जा रही थी.  हालांकि सोषलमीडिया पर जब हाईवे पर बिकने वाली बिरयानी में बीफ, 50 गांव तक होम डिलीवरी होने की जानकारी मिली तब पुलिस हरकत में आ गई  वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें कि यह जगह रामगढ़ विधानसभा के अंतिम गांव बलरामपुर व किशनगढ़ के रूंद के गिदावडा के अंतर्गत आती है. मामले में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव बलराम यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की नाकामी के चलते इस तरीके का कारोबार खुले में चल रहा है. पार्टी के नेता बड़े.बड़े दावे कर रहे हैं.  जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा.