वर्तमान परिदृश्य में दिन प्रतिदिन सायबर अपराध बढ़ते ही जा रहे है, इनकी रोकथाम एवं इनसे बचाव हेतु हम सभी में इसके प्रति जागरूकता ही इससे बचने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आर.ए.पी.टी.सी इंदौर वरूण कपूर, द्वारा इसके प्रति जागरूकता की एक अलख, विगत एक दशक से जगाकर, लगातार आम लोगों, स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, बैंक कर्मियों, विभिन्न प्रोफेशनल्स को समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।
इसी कड़ी में एडीजी वरूण कपूर द्वारा विगत कुछ समय से स्कूलों के शिक्षकगणों के लिये एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम CY-COP का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से स्कूलों के टीचरों को सायबर अपराधों एवं इनकी रोकथाम के बारें में जानकारी प्रदान कर, प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे अपने स्कूल/संस्थानों में जाकर, अपने यहां के नौनिहाल छात्र-छात्राओं को इसके संबंध में प्राथमिक जानकारी से अवगत करा सकें। चूंकि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे किशोरावस्था के होते हैं तथा इस उम्र के बच्चे ही अक्सर इन साइबर अपराधियों के शिकार हो जाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एडीजी वरुण कपूर द्वारा उक्त विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की हैं।
जिसके तहत अभी तक दो प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन दिनांक 26-27 अगस्त 2021 एवं 21-22 सितंबर 2021 को किया जा चुका है। तृतीय सत्र दिनांक 21 एवं 22 अक्टूबर 2021 को दोपहर 01:00 बजे से 04:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, शिशुकुंज, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स स्कूल, न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल क्लॉथ मार्केट स्कूल जैसे विभिन्न स्कूलों के कुल 49 शिक्षकगण इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में एडीजी वरुण कपूर एवं उनकी टीम के अन्य प्रशिक्षणगणों से साइबर अपराध एवं इनकी रोकथाम व सुरक्ष के उपायों के बारे में तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगे।