इस वजह से ‘गरबे की रात’ सॉन्ग पर भड़के लोग, राहुल वैद्य को मिल रही जान से मारने की धमकी

Pinal Patidar
Published on:
rahul

मशहूर सिंगर राहुल वैद्य आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। जब से वह ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में नजर आए हैं, तभी से उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बाद से उन्हें लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे है। वहीं इसी बीच अब राहुल को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में राहुल को जान से मारने की धमकी मिली है।

ये भी पढ़े: Hina Khan ने दमदार लुक में दिखाया अपना स्वैग, शेयर की स्टनिंग तस्वीरें

Rahul Vaidya gets death threats for mentioning deity's name in Garbe ki  Raat, to get it rectified - Hindustan Times

बता दें कुछ दिन पहले ही उनका नया गाना ‘गरबे की रात’ रिलीज किया गया है। इस गाने को काफी पसंद किया गया और गाना रिलीज होते ही हिट हो गया है। इस गाने में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को गरबा करते हुए देखा जा रहा है। इस गान में राहुल और भूमि त्रिवेनी ने आवाज दी है। वहीं इस गाने पर कई लोग थिरकते नजर आए। बता दें अब इस पर विवाद हो गया है।

Death threats to Rahul Vaidya over the mention of Shri Mogal Maa in Garbe  Ki Raat song featuring Nia Sharma – deets inside

जानकारी के लिए बता दें गाने पर हंगामा इतना बढ़ गया है कि राहुल को जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी हैं। दरअसल, यह गाना गुजरात में पूजनीय देवी ‘श्री मोगल मां’ पर आधारित है। अब देवी मां के भक्तों को गाने में उनका जिक्र बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। लोगों का कहना है कि गाने में से मां का नाम हटा दिया जाए। ऐसे में अब गाने की रिलीज के बाद से ही राहुल को धमकियां दी जा रही हैं।

Nia Sharma and Rahul Vaidya's upcoming 'Garbe Ki Raat' will heat up the  'Garba night'

आपको बता दें राहुल ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनका किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। उनका कहना है कि उन्हें इस गाने में बदलाव करने के लिए कुछ वक्त की मोहलत चाहिए, लेकिन लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसमें बदलाव जरूर किए जाएंगे।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews