साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत जिन्हें भगवान का दर्जा दिया जा चुका है वह आज अपना 70 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दरअसल, ये भारतीय फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तमिल और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करते हैं। इन्हे दक्षिण भारत में खासकर तमिलनाडु मे भगवान की तरह पूजा जाता है। वह अपनी स्टाइल और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते है। आपको बता दे, रजनीकांत की फैन फॉलोविंग काफी अधिक है।
उन्हें हर जनरेशन के लोग अपना रोल मॉडल बनाए हुए है। उनके इस खास मौके पर सभी फैंस सहित बड़े बड़े दिग्गज लोग बधाइयां दे रहे हैं। अभी हाल ही में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाइयां दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्यारे रजनीकांत जी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान करे आप हमेशा स्वस्थ रहें और लंबी उम्र तक जिएं। वहीं म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने बधाई देते हुए लिखा सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स की तरफ से ये CDP जारी करते हुए मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके अलावा साउथ एक्टर वेंकट प्रभु ने भी ट्वीट कर लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं थलाइवा।
Dear @rajinikanth Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2020
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने भी रजनीकांत को विश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने निरंतर काम करते रहने और गजब की प्रतिभा की वजह से रजनी ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं। बता दे, रजनीकांत भलाई 70 के हो चुके है लेकिन आज भी उन्होंने अपनी धाक फिल्मों में जमा रखी है। वह 70 की उम्र में भी फिल्मों में सक्रिय हैं और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं। उनकी पिछली सुपरहिट फिल्म में काबिल, लिंगा, 2.0 पेटा और दरबार शामिल है। वहीं उन्हें अपनी अदाकारी के कई पुरुस्कार भी मिल चुके हैं। वहीं उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा जा चुका है।