आज बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का जन्मदिन हैं। वह आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। वहीं ऐसे में उनके पिता अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें खास अंदाज़ में विश किया है। साथ ही वह इमोशनल भी हो गए हैं। बता दे, बिग बी ने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस के बीच खूब पसंद की जा रही हैं।
दरअसल, एक अभिषेक बच्चन के बचपन की फोटो है, जबकि दूसरी उनके बड़े हो जाने के बाद की है। इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बता दे, इसको शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है मैंने एक बार उसे हाथ पकड़कर रास्ता दिखाया था और अब वह मेरा हाथ पकड़कर मुझे रास्ता दिखाता है।
यूजर्स फोटो पर कमेंट करते हुए अभिषेक बच्चन को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं और उनकी थ्रोबैक फोटोज पर भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप देख सकते है इन दो तस्वीरों में से एक में अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन का हाथ थाम रखा है तो वहीं दूसरी में अभिषेक ने पिता अमिताभ बच्चन का हाथ थामा है। जानकारी के अनुसार, बिग बी ने देर रात अभिषेक बच्चन की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिस पर अभी तक 1 लाख 29 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है।