BCCI का बड़ा एलान, टेस्ट मैच खेलने वालों पर होगी पैसों की बारिश, इन खिलाडियों को मिला लाभ

Share on:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टेस्ट क्रिकेट इनसेंटिव स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम के तहत, एक सीजन में 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए प्रति मैच और प्लेइंग-11 में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपए मिलेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद इस स्कीम की घोषणा की। इस स्कीम का उद्देश्य खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करना और इस प्रारूप को लोकप्रिय बनाना है।


जानकारी के लिए बता दें कि, धर्मशाला में इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों से मात दी है। इस मैच को जितने के साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाडियों को बड़ा तोहफा दे दिया है।

इस स्कीम के तहत:

एक सीजन में 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए प्रति मैच
प्लेइंग-11 में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपए
50 प्रतिशत मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये प्रति मैच
50 प्रतिशत मैचों में टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये प्रति मैच