BCCI अध्यक्ष के दिल में दो ब्‍लॉकेज, डाला गया एक स्टेंट, होगी और सर्जरी

Share on:

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की कोलकाता के अपोलो अस्पताल में दूसरी एंजियोप्लास्टी हो रही है। अब दूसरी एंजियोप्लास्टी में सौरव के दिल के दो ब्लॉकेज में स्टेन्ट लगाया जाएगा। बता दे कि, बीते बुधवार को गांगुली के सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद अपोलो अस्पताल में उनके इलाज के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। जिसमें डॉ आफताब खान, डॉ सप्तर्षि बसु और डॉ सरोज मंडल शामिल हैं।

बता दे कि, इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को 2 जनवरी को हल्का हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के ही वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं उनकी पहली एंजियोप्लास्टी हुई थी। सौरव गांगुली को ट्रिपल वेसल डिजीज है। दरअसल इस बीमारी में दिल तक खून पहुंचाने वाली 3 सबसे प्रमुख आर्टरी ब्लॉक हो जाती हैं। वुड्सलैंड में हुई एंजियोप्लास्टी के समय गांगुली की इन्हीं तीन में से एक आर्टरी में ब्लॉकेज हटाकर स्टेन्ट लगाया गया था। उस समय डॉक्टर्स के बोर्ड ने दूसरी एंजियोप्लास्टी नहीं की थी लेकिन कहा था कि बचे हुए ब्लॉकेज हटाने के लिए यह जरूरी है।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत का हाल जानने के लिए बुधवार को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी और एमएलए वैशाली डालमिया पहुंची थी। मुलाकात के बाद वैशाली ने कहा, ‘वह रिलैक्स हैं और अच्छे हैं. वह हेल्थी दिख रहे हैं। सब ठीक होने की संभावना है। सौरव ने कहा कि सवेरे कुछ थका-थका लग रहा था. चूंकि कुछ दिन पहले उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। इस कारण उन्हें अस्पताल लाया गया है।’