नई दिल्ली: कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है वही BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दरअसल बुधवार को स्नेहाशीष गांगुली की कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसमे वे पॉजिटिव पाए गए उसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। इससे पहले 20 जून को कैब सचिव ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी खबरे चल रही हैं वो गलत हैं, वो बिल्कुल ठीक हैं।
20 जून को स्नेहाशीष ने अपने अपने बयान में कहा था कि, ‘मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और रोजाना दफ्तर जा रहा हूं। मेरी बीमारी के बारे में जो भी खबरें चल रही है, वो बेबुनियाद हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरह की झूठी खबरों पर अब विराम लग जाएगा’|
बता दे कि बंगाल में कोरोना के कुल मामले 34,427 हो चुके है जिसमे से 20,680 स्वस्थ हो चुके है और 1000 लोगो की जान जा चुकी है।