IPL 2021 पार्ट-टू के लिए BCCI ने जारी की 46 पन्नों की हेल्थ एडवाइजरी

Pinal Patidar
Published on:

IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों के मुकाबले यूएई में खेले जाऐगी। इसके लिए BCCI ने तैयारियां शुरू कर दी है। कोरोना के कारण IPL को बीच मे ही स्थगित कर दिया गया था। तब तक भारत में 29 मैचों का आयोजन किया जा चुका था।

हेल्थ एडवाइजरी जारी
IPL पार्ट -2 के लिए बीसीसीआइ ने यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए 46 पन्नों की एक हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक इस एडवाइजरी में कहा गया है कि, अगर गेंद स्टैंड में चला जाए तो उसे फिर दोबारा इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा और उसकी जगह नई गेंद दी जाएगी। जो गेंद स्टैंड में जाएगी उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद बॉल लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा।

दूसरी गेंद ली जाएगी
जैसे कि अगर किसी गेंदबाज ने छक्का(Sixer) लगाया और अगर वो गेंद स्टैंड में चला गया तो उसका उपयोग उस मुकाबले में नहीं किया जाएगा और उसकी जगह दूसरी गेंद का उपयोग किया जाएगा।