इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अपने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बाँम तो देखी ही होगी, जिसमें किस तरह से अभिनेता महिला के भेष में नजर आते हैं, कुछ इस तरह का ही मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है।
दरअसल, एक लड़के का फंदे पर लटका शव मिला है, जिसने लड़कियों जैसा शृंगार किया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन जिस तरह से लड़का मृत अवस्था में मिला है, इसे देखकर पुलिस वाले भी काफी ज्यादा हैरान है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक का नाम पुनीत है। वह लगभग 3 साल से इंदौर में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था।
इतना ही नहीं, मृतक इंदौर के महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। साथ ही कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी भी कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट भी अभी तक नहीं मिला है इस वजह से गुत्थी और ज्यादा उल्टी हुई नजर आ रही है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में बारीकी से जांच कर रही है।
इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए। भंवर कुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घरवालों से युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उसके साथियों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पहली नजर में सुसाइड का मामला लग रहा है, लेकिन मौत के असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।