बावरी ने खोलें तारक मेहता शो के कई राज़,बताया दयाबेन के शो छोड़ने का कारण

bhawna_ghamasan
Published on:

कुछ दिनों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से जुड़े एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे है। जितने भी कलाकार अभी तक इस शो को छोड़ चुके हैं उन्होंने पर्दे के पीछे का वह सच बताया है जिससे सभी लोग अब तक अनजान थे। एक ऐसा सच जो किसी ने ना देखा ना कभी जानने की कोशिश की। आपको बता दें, शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोधा, मिसेस रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल के शो को छोड़ने के बाद 4 साल बाद बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका ने भी शो से विदाई ले ली हैं। शो छोड़ने के बाद मोनिका ने ऐसे कई खुलासे किए हैं जिसे जान आप भी दंग रह जाएंगे एक इंटरव्यू में उनका कहना है कि सेट पर कलाकारों के साथ भेदभाव और बदसलूकी की जाती थी। मोनिका ने कहा की हो सकता है दयाबेन यानी दिशा वकानी ने भी इसी कारण के चलते शो को छोड़ा होगा।

Asit Kumarr Modi | PINKVILLA

असित कुमार मोदी पर लगाए आरोप

एक इंटरव्यू में मोनिका भदोरिया ने असित मोदी और शो की प्रोडक्शन टीम पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जो भी शो छोड़कर जाता है उसके पैसे अटका दिए जाते हैं। सिर्फ यही नहीं कलाकारों को काफी परेशान किया जाता है। उनके परिवार के बारे में बुरा भला कहा जाता है और बहुत बदतमीजी से उनके साथ व्यवहार किया जाता है।

दयाबेन की वापसी पर सवाल
जब मोनिका से दयाबेन के शो में वापसी करने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि हो सकता है कि उनके साथ भी बदतमीजी की गई हो या उन्हें भी टॉर्चर किया गया हो जिस वजह से वह अब शो में वापस नहीं आना चाहती।

Image result for dayaben and bawri together

दर्शकों के मन में घूम रहा सवाल अभी तक सवाल ही है।दर्शक 6 सालों से दिशा वकानी यानी दयाबेन का शो में इंतजार कर रहे हैं। दिशा वकानी ने 2017 में मेटरनिटी लीव के बहाने से शो से विदाई ली थी और तब से अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की। लेकिन असित कुमार मोदी के ऊपर लगे आरोपों के बाद दर्शकों को समझ आने लगा है कि दयाबेन के ना आने की वजह क्या हो सकती है।