बुजुर्ग यात्रियों का जत्था विशेष ट्रेन से रामेश्वरम के लिए हुआ रवाना

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। इंदौर से आज 300 बुजुर्ग यात्रियों का जत्था विशेष ट्रेन से रामेश्वरम के लिये रवाना हुआ। इस यात्रा में गये सभी बुजुर्गों के ठहरने, भोजन, किराया आदि का खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर यह योजना प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही है। योजना के तहत यात्रियों को हवाईजहाज के साथ ही ट्रेन आदि से विभिन्न तीर्थों के दर्शन कराये जा रहे हैं।