इंदौर। इंदौर बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन के महासचिव जे पी मूलचंदानी ने बताया की कोरोना संक्रमण काल से पूरा विश्व,देश, प्रदेश एवं हमारा शहर कोई भी अछूता नहीं रहा है वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब व्यापारियों को आगे आना होगा एवं सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए जीवन यापन करना होगा। व्यापार व्यवसाय की दृष्टि से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय सीमा तय करना होगी, मानव मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए बेसिक ड्रग डीलर एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि वह अपने ऑफिस दुकानें सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चालू रखेंगे एवं शनिवार व रविवार के दिन पूर्ण रुप से बंद रखेंगे चूंकि हमारा व्यवसाय बेसिक ड्रग का हैं सो दवा उद्योगों को रॉ मटेरियल की जरूरत कभी भी इमरजेंसी में पड़ सकती है उस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए यदि किसी दवा उद्योग को किसी रॉ मटेरियल की इमरजेंसी में जरूरत पड़ती है तो उसके लिए यह बंधन नहीं होगा सभी डीलर इमरजेंसी में दवा उद्योगों को किसी भी समय, किसी भी दिन दवाइयों का रॉमटेरियल उपलब्ध करा सकते है। परंतु नियमित कोर्स में वे अपनी दुकानें सोमवार से शुक्रवार शाम 5:00 बजे तक चालू रखेंगे वह शनिवार व रविवार को पूर्ण रुप से बंद रखेंगे।
— Advertisement —