चक्रवात तूफ़ान ‘टाउते’ में डूबा बार्ज पी-305 मिला! 37 शव हुए बरामद, 38 लोग अब भी लापता

Mohit
Published on:

पिछले पांच दिनों में चक्रवात तूफ़ान ने देशभर कई राज्यों में तबाही मचा दी थी. जिसका असर बारिश के रूप में अब भी देखने को मिल रहा है. फ़िलहाल चक्रवात तूफ़ान शांत हो चूका है. बता दें कि चार दिन पहले मुंबई से कुछ दूर समुद्र में इसके कारण एक बार्ज डूब गई थी. इसमें कुल 261 लोग सवार थे. इनमें से 186 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन अभी भी 38 लोग लापता हैं. यह सभी 38 लोग ओएनजीसी के कर्मी हैं.

खबरों के अनुसार, इस बार्ज से अब तक 186 लोगों को बचाया जा चुका है. वहीं इस बार्ज के मलबे से 37 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. पी305 बार्ज उन तीन बार्ज में से एक है, जिन्‍हें इंजीनियरिंग फर्म एफकॉन ने ओएनजीसी के लिए वहां तैनात किया था. पी305 के अलावा दो बार्ज के नाम जीएएल कंस्‍ट्रक्‍टर और सपोर्ट स्‍टेशन तीनहैं.