इंदौर मैरियट होटल में शुरू हुआ बाओ फूड फेस्टिवल, मेहमान उठा रहे हैं कॉम्बो का लुत्फ़

Rishabh
Published on:
Indore marriot

इंदौर: इंदौर मैरियट होटल अपने मेहमानों के लिए हर सीजन को ध्यान में रखते हुए हमेशा से ही कुछ बेहतर टेस्ट के साथ बेहतर मनोरंजन के पल देता रहा है। इसी क्रम में इस बार 19 फरवरी से 28 फरवरी तक दस दिवसीय ‘बाओ, संगरिया एंड बियर फूड फेस्टिवल’ मनाया जा रहा है। शुरुआत से ही मेहमानों के द्वारा इस फेस्ट की जमकर सराहना की जा रही हैं।

10 दिवसीय फेस्टिवल में विविध प्रकार के जायकेदार बाओ फूड के साथ ही ड्रिंक्स का कॉम्बो प्रस्तुत किए जाएँगे। फेस्टिवल के दौरान सभी मेहमान इस कॉम्बिनेशन का लुत्फ़ वन एशिया रेस्टोरेंट में शाम 6:30 बजे से उठा सकते हैं।

इंदौर मैरियट होटल के जनरल मैनेजर देवेश रावत ने इस फूड फेस्टिवल के बारे में बताया कि “हमने हमेशा से ही इंदौर के लोगों को कुछ नया और शानदार टेस्ट प्रस्तुत किया है। इसीलिए इस फ़ूड फेस्टिवल की भी शुरुआत इसी सोच के साथ की गयी है, जहां हमारे मेहमान ड्रिंक्स और टेस्टी फूड का एक साथ आनंद उठा सकते हैं। इस फेस्टिवल का आयोजन इसलिए किया जा रहा है ताकि यूनिक टेस्ट के शौकीनों को शहर में कुछ नया और शानदार अनुभव मिल सके। 28 फरवरी तक हर मेहमान इस शानदार फेस्ट का मजा उठा सकते हैं।” वेजिटेरियन के साथ ही नॉन-वेजिटेरियन का भी लुत्फ़ लिया जा सकता है।

इस फूड फेस्टिवल में आप कई वेजिटेरियन और नॉन-वेजिटेरियन व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकेंगे, जैसे वेजिटेरियन में स्टीम्ड ओट बाओ, डीप फ्राइड प्लेन बाओ, चिली मशरूम विथ बेल पेपर बाओ, एडमेम विथ कॉर्न, फ्रेश, विंस बाओ इत्यादि।

वहीं नॉन-वेजिटेरियन में चिकन हॉट गार्लिक बाओ, ब्लैक पेपर प्रॉन बाओ, पोट रोस्टेड पोर्क बाओ इत्यादि। साथ ही संगरिया और बियर में भी आपको कई बेहतरीन विकल्प मिलेंगे।

अपनी सीट बुक करने के लिए ग्राहक +91724772888 1/2/3 नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं।