होली से पहले निपटा लें जरूरी काम, बैंक रहेंगे 10 दिन बंद

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो होली से पहले निपटा लें। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जबतक उनमें कैश रहेगा, तबतक ही आप निकाल पाएंगे।

दरअसल, 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे। हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा।

इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रेल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा। वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।