Banking Job: बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. बंधन बैंक (Bandhan Bank) में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती निकाली गई है. यहां 39 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट ncs.gov.in पर जाकर 29 अप्रैल तक इस वैकेंसी के लिए आवेदन जमा किए जा सकते हैं.
योग्यता
बंधन बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है. 10 मार्च 2022 को जो व्यक्ति 18 वर्ष से कम और 29 वर्ष से अधिक आयु का नहीं है वह इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है.
Must Read- Beauty Tips: पाना चाहते है Glowing Skin, अपनाएं ये आसान उपाय
सैलरी
सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 14200 रूपए से लेकर 21000 रूपए तक की सैलरी दिए जाने की जानकारी सामने आई है.
आवेदन प्रक्रिया
एनसीएस के पोर्टल पर जाने के बाद उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूएएन नंबर या पैन नंबर अनिवार्य है. यहां उम्मीदवार को अपना यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर लॉग इन करना होगा जिसके बाद एप्लीकेशन सबमिट होगी.
ऐसे करें आवेदन
- एनसीएस की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
- डिटेल भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.
- यहां ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म भर दें.
- सबमिट बटन के जरिए अपना आवेदन सबमिट कर दें.