Bank Holidays: जल्द निपटा लें अपने सभी जरूरी काम! सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक

Mohit
Published on:

नई दिल्ली: आज के समय में बैंक से जुड़े लगभग सभी काम मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए हो जाते हैं. लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण से हमें बैंक जाने की ज़रूरत पड़ जाती है. ऐसे में हमें यह जानना ज़रूरी है कि बैंक आने वाले से किस-किस बंद रहेगा. हर महीने की तरह अगले महीने यानी सितंबर में भी बैंक कई अवकाशों के चलते बंद रहेंगे.

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम

RBI की बेवसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, सितंबर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है. बता दें कि RBI की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं. यह छुट्टी सभी राज्‍यों में नहीं रहेगी क्‍योंकि कुछ त्‍योहार या उत्‍सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं.

यहां देखें बैंक अवकाशों की पूरी लिस्ट-

-5 सितंबर – रविवार
-8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
-9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
-10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
-11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
-12 सितंबर – रविवार
-17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
-19 सितंबर – रविवार
-20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
-21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
-25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
-26 सितंबर- रविवार