Bank Holiday: जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

srashti
Published on:

Bank Holiday : दिसंबर का महीना साल का आखिरी महीना है, और इस महीने में कई प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ बैंकों में भी अवकाश की भरमार रहेगी। अगर आप दिसंबर में अपने वित्तीय कामकाज को सुचारु रूप से निपटाना चाहते हैं, तो आपको पहले से ही यह जानकारी होना जरूरी है कि कब बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इस महीने कुल 17 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी, और इसके कारण आपको अपनी वित्तीय योजनाओं को समय से पहले ही निपटाना होगा।

Bank Holiday : दिसंबर में प्रमुख पर्वों पर बैंकों की छुट्टियां

दिसंबर में कई विशेष पर्व और त्यौहार होंगे, जिनकी वजह से बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। इनमें से कुछ प्रमुख पर्वों और छुट्टियों के बारे में जानिए:

  • 3 दिसंबर (शुक्रवार): गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 दिसंबर (मंगलवार): मेघालय में पा-टोगन नेंगमिनजा संगमा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 दिसंबर (बुधवार): मेघालय में यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 दिसंबर (गुरुवार): गोवा में गोवा मुक्ति दिवस के चलते बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या के दिन मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस के दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस जश्न के चलते कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 30 दिसंबर (सोमवार): मेघालय में यू कियांग नांगबाह के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या, लोसोंग, और नामसूंग के चलते मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday : साप्ताहिक अवकाश और दूसरे शनिवार की छुट्टियां

इसके अलावा, दिसंबर में बैंकों के साप्ताहिक अवकाश और दूसरे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे:

  • साप्ताहिक अवकाश (रविवार): दिसंबर के हर रविवार (1, 8, 15, 22, 29 दिसंबर) को बैंक बंद रहेंगे।
  • दूसरा और चौथा शनिवार: 14 और 18 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।

Bank Holiday के दौरान अपने वित्तीय कार्य कैसे निपटाएं?

बैंकों में छुट्टी होने पर भी आप अपने कई वित्तीय कार्य घर बैठे कर सकते हैं। अगर आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो छुट्टी के दिनों में भी आप अपने कई काम निपटा सकते हैं, जैसे:

  • फंड ट्रांसफर और बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • एटीएम से नकद निकासी कर सकते हैं।
  • मोबाइल वॉलेट और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए वित्तीय लेन-देन कर सकते हैं।
  • स्वचालित भुगतान (Standing Instructions) को सेट कर सकते हैं, ताकि समय पर भुगतान होते रहें।

इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर आप अपने वित्तीय कार्यों को बिना किसी रुकावट के पूरे कर सकते हैं। अगर आप कुछ जरूरी कार्य बैंक में करवाना चाहते हैं तो छुट्टियों से पहले ये काम निपटा लें।