Bank Closed in August:अगस्त में इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरुरी काम, यहां चेक करें अवकाश की पूरी लिस्ट

Simran Vaidya
Published on:

Bank Closed in August : अगस्त के महीने में विभिन्न त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए बैंक में छुट्टियों का ऐलान हुआ हैं। दरअसल रक्षा बंधन और 15 अगस्त जैसे बड़े फेस्टिवल के कारण बैंकों बैंक्स में अवकाश रहने वाला है। यदि आप बैंक से संबंधित कोई आवश्यक काम निपटाना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से घोषित की गई छुट्टियों की सूची देख लें। दरअसल अगस्त के माह में पूरे 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में आप अपने ब्रांच जाएं और आपको बिना काम पूरा हुए खाली हाथ न वापस आना पड़े इसके लिए पहले ही ये अवकाश की लिस्ट चेक कर लें।

अगस्त माह में रक्षा बंधन और 15 अगस्त जैसे कई बड़े त्यौहार तो शामिल है ही। इसके अतिरिक्त 8 और ऐसे दिन है जिसके कारण देश के भिन्न भिन्न हिस्सों में बैंकों में अवकाश रखा जाएगा। वही रविवार और शनिवार को भी कई बैंक बंद रहेंगे। दरअसल ये फेस्टिवल भिन्न भिन्न राज्यों के हैं। आइए आपको RBI की पूरी सूची दिखाते हैं।

अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in August 2023)

  • 8 अगस्त (मंगलवार)- Tendong Lho Rum Faat, सिक्किम में बैंक में अवकाश रहेगा।

     

  • 15 अगस्त (मंगलवार)– स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा।

     

  • 16 अगस्त (बुधवार)– पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक में अवकाश रहेगा।

     

  • 18 अगस्त (शुक्रवार)- श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में अवकाश रहेगा।

     

  • 28 अगस्त (सोमवार)– पहला ओणम- केरल के बैंक में अवकाश रहेगा।

     

  • 29 अगस्त (मंगलवार)– तिरुवोणम- केरल में बैंक में अवकाश रहेगा।

     

  • 30 अगस्त (बुधवार)– रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक में अवकाश रहेगा।

     

  • 31 अगस्त (गुरुवार)- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम समेत देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन का अवकाश रहेगा।

वीकेंड में कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी

  • 6 अगस्त- फर्स्ट संडे

     

  • 12 अगस्त- सेकेंड सैटरडे

     

  • 13 अगस्त- सेकेंड संडे

     

  • 20 अगस्त- थर्ड संडे

     

  • 26 अगस्त- फोर्थ शनिवार

     

  • 27 अगस्त- फोर्थ संडे