बनर्जी का शाह पर पलटवार, बोली- आत्महत्या को भी राजनीतिक हत्या बताते हैं

Share on:

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी घमासान जारी है। जिसके चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है। बंगाल दौरे के समय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कही गई बात को लेकर उन्होंने तंज दिया है।

ममता बनर्जी ने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि, बंगाल दौरे के वक्त गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की गलत तस्वीर पेश की है। साथ ही उन्होंने बीजेपी के राजनीतिक हिंसा के आरोपों का जवाब भी दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि. राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है। सीएम ने शाह पर हमला करते हुए कहा कि, आत्महत्या को भी राजनीतिक हत्या करार दे दिया जाता है। इतना ही नहीं, ममता ने कहा कि बीजेपी पति-पत्नी के झगड़े को भी राजनीतिक झगड़ा बता देती है।

उन्होंने आगे कहा कि, पश्चिम बंगाल कई मानकों पर केंद्र के आंकड़ों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। साथ ही उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि, बंगाल 100 दिनों का काम देने में, ग्रामीण आवास, ग्रामीण सड़क, ई टेंडरिंग और ई गवर्नेंस में नंबर वन है। वही ममता ने बंगाल की तरक्की बताते हुए कहा कि, बंगाल की स्टेट जीडीपी उनके कार्यकाल में 2.6 गुना बढ़ गई है। बंगाल में 1 करोड़ नौकरी बढ़ाई और पैदा की गई हैं।