एक अक्टूबर से खुलेगा बांधवगढ़ नेशनल पार्क, नाइट सफारी भी कर सकेंगे पर्यटक

Share on:

 

नई दिल्ली: कोरोना संकट के खतरे के बीच देश अब धीरे-धीरे खुल रहा है। इसी बीच विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी एक अक्टूबर से खुल जाएगा। हालांकि, यहां आने वाले पर्यटकों को कोरोना के खिलाफ बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। पर्यटकों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

इस बार बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टाइगर सफारी पनपथा जोन में एमपी थियेटर एवं नाइट सफारी भी शुरू किए जा रहे हैं। वहीं जोहिला क्षेत्र में भी वाटर फॉल का विकास करने और आदिवासी कल्चर पर म्यूजियम तैयार करने के प्रयास किए जा रहे है।