इंदौर : गुरुवार को राजवाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर अद्भुत नजारा था। करीब 150 से ज़्यादा बैंडवाले स्वच्छता का गीत बजा रहे थे और लोग मंत्रमुग्ध होकर सुन रहे थे। अब इंदौर में बैंड वाले हर मांगलिक कार्यक्रम में पहले स्वच्छता का गीत बजाकर शहर को स्वच्छ रखने का संदेश देंगे और बैंडवालों के इस संकल्प के पीछे सांसद शंकर लालवानी है।
दरअसल, ये सभी मध्यप्रदेश बैंड महासंघ समिति के सदस्य सांसद शंकर लालवानी का सम्मान करने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद करने पहुंचे थे। सांसद लालवानी के प्रयासों से फुल बैंड पार्टी को विवाह समारोह और अन्य मांगलिक आयोजनों में शामिल होने की अनुमति मिली है।
सांसद शंकर लालवानी ने अपना सम्मान करवाने के बजाय बैंड वालों को कहा कि आप सभी लोग संगीत के माध्यम से सीधे लोगों के दिलों में उतरते हो इसलिए आप वादा करो कि हर मांगलिक आयोजन में पहले इंदौर की स्वच्छता का गीत बजाएंगे जिससे लोगों में जागरुकता बढ़े और हमारा इंदौर हमेशा स्वच्छता में नंबर वन रहे। सांसद ने बैंड महासंघ से कहा कि आप मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दें और इंदौर को स्वच्छ रखने में जागरुकता फैलाए ये मेरा सबसे बड़ा सम्मान है।
सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद जब चीजें खुलनी शुरू हुई तो 5 बैंड वालों को ही परमिशन थी। बाद में फुल बैंड पार्टी को इजाज़त नहीं मिल पाई तो सभी ने मुझसे संपर्क किया और मैंने ये बात माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाई और मुख्यमंत्री ने इसकी अनुमति दी थी। आज बैंड महासंघ के सदस्य सम्मान करने और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने राजवाड़ा पर आए थे जहां मैंने इंदौर के स्वच्छता गीत को हर कार्यक्रम में बजाने का वचन उनसे लिया है और उन्होंने सहर्ष हामी भरी है।
वहीं बैंड महासंघ के अध्यक्ष नौशाद भाई ने कहा कि हम सांसद का सम्मान करने और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने आए हैं लेकिन सांसद ने सम्मान के बजाय हमसे मांगलिक आयोजनों में इंदौर की स्वच्छता के विषय में जागरुक करने के लिए कहा है। हम हर आयोजन में सांसद शंकर लालवानी जी को किए वादे के अनुसार इंदौर की स्वच्छता का गीत बजाएंगे। सांसद की ये पहल बेहद सराहनीय है और हम इसे ज़रूर पूरा करेंगे। वहीं राजवाड़ा पर अद्भुत नयनाभिराम दृश्य था जहां 150 से ज़्यादा बैंडवाले एक ही तरह की वेशभूषा में संगीतमय प्रस्तुति दे रहे थे। इस आयोजन को देखने के लिए कई लोग मौजूद थे।