नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि नगर निगम सीमा में खुली कृषि भूमियों को टुकड़े टुकड़े में बेचा जा रहा है। निगमायुक्त ने कहा है कि ऐसी भूमियों का नामांतरण नहीं किया जाए।
निगमायुक्त ने पत्र में कहा है कि भूमि मालिक खसरे की बड़ी कृषि जमीनों को टुकड़े टुकड़े में बेच रहे हैं और खरीददार इन भूमियों पर विभिन्न प्रयोजनों के तहत नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनुमति प्राप्त कर लेते हैं व्यपवर्तन के पश्चात खरीदारों द्वारा नगर निगम से भी अनुमति प्राप्त कर ली जाती है।
इसके चलते उक्त क्षेत्रों में सड़क ड्रेनेज सहित विभिन्न विकास कार्य नहीं हो पाते हैं और उक्त क्षेत्र अवैध की श्रेणी में आ जाता है। ऐसे क्षेत्रों में सामुदायिक उपयोग की भूमि भी नहीं छोड़ी जाती है । आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्टर से कहा है कि इस तरह की जमीनों के नामांतरण पर रोक लगाई जाए।