नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते भारत से या भारत आने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को लगाई गई रोक को आगे बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि, अब यह रोक 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी। हालांकि इससे पहले 15 दिसंबर से इन सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया था। वहीं, दूसरी ओर देश के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। गौरतलब है कि, राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित लोग मिली थे।
AKSO READ: डरा रहा OMICRON: एक दिन में आ गए दुगने मरीज, सच साबित हुआ प्रधानमंत्री का कहा
जिसके बाद अब यह नौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हाल ही में यह लोग कोरोना के नए वैरिएंट(Omicron) की चपेट में आए थे। जिसके बाद अब सभी को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि सभी भी अगले सात दिन तक होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने यह दी है।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी आज ओमिक्रॉन के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने राज्यों से यह भी आग्रह किया कि वे कोरोना के इलाज के लिए तय की गईं आठ महत्वपूर्ण दवाओं के लिए पर्याप्त बफर स्टॉक बनाए रखना सुनिश्चित करें।