कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल की तरह ही इस साल भी अमरनाथ यात्रा नहीं होगी. इस साल भी छड़ी यात्रा के साथ सिर्फ पारंपरिक रूप से पूजा ही की जाएगी. साथ ही भक्त घर बैठे आरती को लाइव देख सकेंगे. यह निर्णय श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने लिया है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार इस साल हेलिकॉप्टर के जरिये यात्रा कराने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गया है. इस साल भी सिर्फ छड़ी निकलेगी और ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पूजा होगी.
वहीं इससे पहले अप्रैल में ही अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए होने वाली वार्षिक यात्रा के लिए पंजीकरण को कोविड-19 के हालात की वजह से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था.