बलराम वर्मा ने मारी बाजी, अपने वार्ड में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन का लक्ष्य कल करेंगे पूरा

Mohit
Published on:

अब वार्ड 80 के बुध नगर में आज टीकाकरण होने के बाद यह वार्ड शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड हो जाएगा। पिछले काफी दिनों से पूर्व पार्षद बलराम वर्मा व उनकी टीम यह प्रयास कर रही थी कि पूरे वार्ड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाए। जिसमें 90 प्रतिशत जो व्यक्ति कालोनियां में रहते है उनमें वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका था वार्ड का एक हिस्सा जो बुद्ध नगर का आता है उसका काफी भाग बचा हुआ था प्रयास करके सोमवार को वहां पर टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।

इसके अंतर्गत यहां अब तक 180 लोगों ने टीकाकरण कराया है। आज और कल 2 दिन और टीकाकरण होकर यह कहा जा सकता है वार्ड 80 पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड हो जाएगा। इस कार्य मे टीम में शामिल बुध नगर के अंदर अतुल पारुलकर हेमंत तिवारी मनीष काले अशोक निंबालकर सोनू वानखेडे आदि समस्त आशा कार्यकर्ता इस कार्य को अंजाम दे रही है। बलराम वर्मा ने इस अवसर पर अपनी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है बधाई दी है।