बलिया : बलिया मर्डर केस के मुख़्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पर सख़्त कार्रवाई करते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि रविवार को ही वह गिरफ़्त में आया था. उसे प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया था. वह घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था. हालांकि अब उस पर शिकंजा कस दिया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार को लखनऊ से धीरेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ़्तार करने के बाद एसटीएफ की टीम मुख़्य आरोपी को बलिया में कोतवाली लेकर आई. सोमवार को धीरेन्द्र को अदालत में पेश किया गया. इसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले में दो अन्य आरोपी अभियुक्त संतोष यादव व अमरजीत यादव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. इन तीनों ही आरोपियों पर 50 हजार रु का इनाम भी रखा गया था. पुलिस ने अमरजीत और संतोष को इससे पहले बलिया के एक होटल से गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक़, इन तीन आरोपियों और अजय सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह सहित अब तक बलिया गोलीकांड मामले में 10 आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं. हालांकि पुलिस को शंका है कि इस मामले में अब भी कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है.