Bajaj जल्द पेश करेगी Nano कार, किफायती दाम और जबरदस्त फीचर के साथ देगी बाइक से ज्यादा माइलेज, जानें पूरी डिटेल्स

Simran Vaidya
Published on:

Bajaj Qute Nano Car: देश में सस्ती कारों की डिमांड हमेशा से रही है। कभी टाटा ने आम जनता के लिए अपनी Tata Nano को लॉन्च किया था, जिसका नाम आज तक लोगों के दिमाग में है। वहीं मारुति की ऑल्टो को भी ग्राहकों का शानदार प्यार मिलता रहा है। अब आपके पास एक और ऑप्शन जुड़ने जा रहा है। पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने बाजार में कुछ समय पहले अपनी Bajaj Qute को लॉन्च किया था। अभी तक यह सिर्फ कमर्शियल यूज के लिए ही उपलब्ध थी। लेकिन जल्द ही इसे प्राइवेट बायर्स भी खरीद सकेंगे। मतलब की आप किसी अन्य बाइक या कार की जगह बजाज Qute को ले पाएंगे।

image 819

दरअसल Bajaj ने बाजार में लांच की एक नैनो कार जो की मोटर सायकल से भी कम दामों में मिलेगी और साथ ही साथ एकदम नए और जबरदस्त फीचर्स भी होंगे मौजूद। इस कार में यह कम मूल्य में काफी अच्छी कार है नैनो के फिर से लॉन्च होने और इस बार इलेक्ट्रिक कार के लुक के तौर पर मार्केट में उतारने की चर्चाओं के मध्य ही एक दूसरी बात ने ऑटोमोबाइल बाजार को हिला दिया है। इस कार को बजाज ने 2018 में पेश कर दिया था लेकिन ये निजी व्हीकल के तौर पर अभी तक मार्केट में नहीं उतरी थी।

Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बाइक की कीमत लॉच होगी Bajaj Qute Nano Car

image 821

इसे क्वाड्रिसाइकल श्रेणी में रखा गया था और उस बीच इसकी प्राइस लगभग 2.48 लाख रूपए थी। अब चर्चा है कि Qute को निजी कार के रूप में शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इसे NCT से स्वीकृति भी मिल चुकी है। ये एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी प्राइस लगभग 2.80 लाख से 3 लाख रूपए के मध्य होगी।

Bajaj Qute Nano Car का साइज छोटा होने के कारण इसे थ्री और फोर व्हीलर के बीच रखा जाएगा

image 822

Bajaj Qute Nano Car का आकार छोटा होने के कारण इसे थ्री और फोर व्हीलर के मध्य की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें कारों के सभी रूल्स फॉलो नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर पेश करने पर इसमें वही सब नियम फॉलो होते हैं।

Bajaj Qute Nano Car में मिलेगा मजबूत इंजन पावर वो भी CNG और LPG वेरिएंट के साथ

Bajaj Qute: भूल जाओगे Nano-Alto, बजाज ले आई मोटरसाइकिल से सस्ती कार, माइलेज भी धमाल

Bajaj Qute Nano Car को नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल श्रेणी में स्वीकृति मिलने के बाद इसके वेट को 17 किलो तक बढ़ाया गया है। इसमें 12 BHP की पावर देने वाला 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा। कार की टॉप गति 70 से 80 किमी. प्रति घंटे की होगी। इससे पहले commercial व्हीकल के तौर पर आने वाली Qute में CNG वेरिएंट भी था। साथ ही अब ऐसा भी माना जा रहा है कि एक प्राइवेट कारके तौर पर इसमें पेट्रोल के साथ ही CNG और LPG वेरिएंट भी दिया जाएगा।