बॉलीवुड की पंगा क़्वीन कंगना रनौत के खिलाफ जाने-माने संगीतकार जावेद अख्तर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था। दरअसल, कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी राय देती रहती है। ऐसे में कंगना ने एक बार न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान जावेद अख्तर पर धमकी देने समेत कई और चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। जिसके बाद जावेद अख्तर ने उनके ऊपर कानूनी कदम उठाते मानहानि का केस दर्ज करवाया था। वहीं अब इस मामले को लेकर कंगना के अदालत में पेश ना होने के बाद आज अदालत द्वारा वारंट जारी किया गया है। ये एक जमानती वारंट है।
बता दे, एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश ना होने के बाद यह वॉरंट जारी किया गया है। जिसके बाद कंगना ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि गीदड़ों का एक झुंड और एक शेरनी। जानकारी के अनुसार, मुंबई की एक अदालत ने गीतकार जावेद अख्तर की शिकायत पर अभिनेत्री कंगना रनौत को को समन जारी किया था। जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया कि जावेद अख्तर द्वारा एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद कथित मानहानि का मुकदमा बनता है और इसमें और जांच की आवश्यकता है।
वहीं 2020 में जुहू पुलिस को निर्देश दिया था कि वह पिछले साल नवंबर में अदालत के सामने रनौत के खिलाफ अख्तर द्वारा दायर मानहानि की शिकायत की जांच करे। जिसके बाद पुलिस ने अदालत को एक रिपोर्ट सौपी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि रनौत के खिलाफ शिकायतकर्ता (अख्तर) द्वारा लगाये गये कथित आरोपों की और जांच की जा रही है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि एक मार्च तय की। वहीं जावेद अख्तर के वकील द्वारा सोमवार को अदालत में कहा गया कि पुलिस ने पिछले महीने रनौत को समन जारी किये थे, जिसमें उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के वास्ते पुलिस के समक्ष उपस्थित रहने के लिए कहा गया था। लेकिन अभिनेत्री ने इस संबंध में अभी कोई जवाब नहीं दिया है।