बाहुबली के कटप्पा की बीवी है बेहद खूबसूरत, इनकी सुंदरता के सामने लोग हार बैठते है अपना दिल, बॉलीवुड की हसीनाओं को देती है कड़ी टक्कर

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री से कहीं ज्यादा दक्षिण भारत की फिल्मों ने बीते कुछ समय में जबरदस्त कमाई की है। केवल कमाई के मामले में ही नहीं अपितु शानदार फिल्म निर्माण के मुद्दे में भी दक्षिण भारत की मूवीज ने जबरदस्त तरीके से अपने सिनेमा को पेश किया है।

सत्यराज की पत्नी दिखती है बेहद खूबसूरत

Sathyaraj family

वहीं यहना बात करें दक्षिण भारत के सबसे बड़ी फिल्मों की तो इन फिल्मों में बाहुबली का नाम भी शीर्ष पर शुमार है जिसने 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी और इस फिल्म में एक से बढ़कर एक कई सारे आर्टिस्ट है लेकिन कटप्पा की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती। जिन्होंने बाहुबली जैसे महारथी और शूरवीर को अपनी तलवार से मृत्यु के घाट उतार दिया था। कटप्पा का अभिनय दक्षिण भारत के जाने माने अभिनेता सत्यराज ने निभाया था।वहीं अभी सत्यराज बहुत समय से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल उनकी सुर्ख़ियों में बने रहने का कारन हैं उनकी धर्मपत्नी। सत्यराज इन दिनों कैसे अपनी खूबसूरत पत्नी के कारण से लोगों के बीच लाइमलाइट में आ गए है। सत्यराज की पत्नी ने अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना दिया है।

सत्यराज की पत्नी महेश्वरी की खूबसूरती देख बढ़ने लग जाती दिलो की धड़कने

Untitled design 24 1024x576 1

वहीं आपकी जानकरी के लिए बता दे कि बाहुबली फिल्म से फेमश हुए सत्यराज दक्षिण भारत की फिल्मों में भी अपने जबरदस्त अभिनय के चलते सबसे बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शुमार है। इस एक्टर ने दक्षिण भारत की सैकड़ों फिल्मों में काम किया है लेकिन इन दिनों सत्यराज अपनी बेहद सुंदर पत्नी माहेश्वरी की वजह से सुर्ख़ियों में आ गए हैं। क्योंकि अभी हाल ही में यह अभिनेता अपनी वाइफ के साथ में एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां पर लोगों की निगाहें कटप्पा की पत्नी के ऊपर जाकर टिक गई।

कटप्पा की पत्नी महेश्वरी की खूबसूरती ने बनाया दीवाना

बाहुबली के कटप्पा की बीवी माहेश्वरी ने पहली नजर में लोगों के दिलों को दीवाना बना दिया। सत्यराज की पत्नी महेश्वरी को देखते ही सभी लोग यह कहने लगे कि महेश्वरी से सुंदर और कोई भी नहीं है। वहीं कुछ ने तो उनकी तारीफों के पूल तक बांध दिए और कहा कि वास्तव में वह बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखती है। कटप्पा की पत्नी दक्षिण भारत के सबसे नामी अभिनेताओं में से एक सत्यराज जिन्होंने बाहुबली में कटप्पा का दमदार अभिनय निभाया था। इन दिनों इस एक्टर की पॉपुलैरिटी आसमान की ऊंचाइयों को छू रही है। क्योंकि जिस किसी ने भी सत्यराज को उनकी पत्नी के साथ में देखा है तो किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कटप्पा की पत्नी इतनी ज्यादा ब्यूटीफुल है। सत्यराज की पत्नी महेश्वरी की सुंदरता देख हर कोई दीवाना हो जाता है।

सत्यराज की पत्नी महेश्वरी की दिलकश अदाए देख हो जाएंगे लट्टू

वहीं बाहुबली में तो कटप्पा को एकदम सरल और सहज रूप में दिखाया गया था। जो मोह माया से दूर रहता है लेकिन वास्तविक जीवन में अपनी पत्नी माहेश्वरी के साथ जब सत्यराज नजर आते हैं। तब हर किसी की निगाहें उनकी पत्नी के ऊपर ठहर जाती है। जो सिम्पलिसिटी में भी बेमिसाल नजर आती है। देखते-देखते सब लोग अब कटप्पा की पत्नी को लेकर यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी खूबसूरती के आगे दक्षिण भारत की जानी मनाई अभिनेत्रियां भी बिल्कुल फीकी नजर आती है। साथ ही बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी इनकी सुंदरता फेल। सत्यराज की पत्नी महेश्वरी की हॉटनेस के सामने बड़ी से बड़ी हसीनाएं भी फीकी लगती है।