आज महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो और बागेश्वर धाम की यात्रा पर है। आज सीएम मोहन यादव बागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव के लेंगे आशीर्वाद। इसके बाद वे बागेश्वर धाम में होने वाले विवाह महोत्सव में भी शामिल होंगे। आपको बता दें कि आज के शुभ मुहूर्त पर बागेश्वर धाम में 155 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है।
‘विवाह समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम’
प्रदेश के बागेश्वर धाम में करीब पिछले 7 दिन से लगातार धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। जिसके चलते आज महाशिवरात्रि पर यहां विवाह समारोह आयोजित किया गया है। इस विवाह महोत्सव में प्रदेश के कई दिग्गज नेता यहाँ पहुंचेंगे। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और खजुराहो सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेता बागेश्वर धाम पहुंचेंगे।
‘हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहें’
आज महाशिवरात्रि के चलते बागेश्वर धाम में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु और शिवभक्त यहां पहुँच रहें है। अलग-अलग समाज से भी लोग यहां आ रहें है। बागेश्वर धाम में आयोजित विवाह महोत्सव में देश-प्रदेश से कई परिवार शामिल हुए है। इस विवाह महोत्सव में देश के गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह करवाया जा रहा है। यह आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कराया जा रहा है।