बागेश्वर बाबा की ऐसी दीवानगी कि तपती धूप में भी 1200 KM चल पड़े पैदल, पैरों में हुए छाले

Shivani Rathore
Updated on:

इन दिनों बागेश्वर धाम का नाम भक्तों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसे देखो वह बाबा के दर्शन मात्र के लिए दूर-दूर से बागेश्वर धाम पहुँच रहा है। ऐसे में दो ऐसे भक्तों की कहानी सामने आ रही है, जो इन दिनों पड़ने वाली भीषण गर्मी में नंगे पांव पैदल चलकर बागेश्वर सरकार के पास जा रहे है। दोनों भक्तों के मन में काफी समय से विचार था कि वह बाबा के दर्शन करने के लिए एक बार तो जरूर जाएंगे, ऐसे में उन्होंने पैदल ही यात्रा शुरू कर दी और अपनी यात्रा पर निकल लिए।

रास्ते में तबियत बिगड़ने के बाद भी यात्रा रखी जारी

आपको जानकार हैरानी होगी कि तेज गर्मी के चलते दोनों भक्तों की कई बार रास्ते में तबियत भी ख़राब हुई उसके बावजूद दोनों ने हार नही मानी और इलाज के बाद अपनी यात्रा को चालू रखा. हालांकि इन्होने 200 किलोमीटर का सफर बस से भी तय किया। जिसे भुनाने के लिए इन्होने बागेश्वर धाम से अयोध्या तक पैदल यात्रा करने का प्रण लिया है।

रोजाना 70 से 80 किलोमीटर तक चलते है पैदल

बता दे कि पैदल यात्रा पर निकले दोनों युवक रोजाना करीब 70 से 80 किलोमीटर तक की यात्रा कर रहे है. इस यात्रा की शुरुआत में इन्होने 100 किलोमीटर का सफर तय किया था। दोनों युवक की ये यात्रा वाकई कबीले तारीफ़ वाली है, जो इस 43 डिग्री तापमान वाली भीषण गर्मी में भी पैदल यात्रा पर निकले है।

यात्रा पर निकले मनोज यादव ने बताया कि रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की भी कोई परेशानी नहीं होती है, खाने पीने के लिए भी रास्ते में कई लोग मदद कर देते है यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर के भक्तगण हमसे खाने-पीने का पूछ लेते है और कई तरह की खाने की चीजे दे देते है। वहीं कई भक्त गर्मी में कुछ तरल पदार्थ का भी सेवन करा देते हैं, जिससे शरीर को गर्मी में ठंडक मिलती है।