धर्मेश यशलहा। हम तो बैडमिंटन के लिए काम करते रहे हैं, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारतीय ओलंपिक संघ में कोई पद मिल जाएगा। यह कहना है भारतीय बैडमिंटन संगठन की उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक का जो 10 दिसम्बर को भारतीय ओलंपिक संघ की सह सचिव चुनी गई, उत्तराखंड बैडमिंटन संगठन अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने भारतीय ओलंपिक संघ के सह सचिव महिला चुनाव में नेटबाल की सुमन कौशिक को 27 मतों से हराया। अलकनंदा को 71 में से 48 और सुमन को 21 मत मिले, 2 मत खारिज हुए।
सह सचिव महिला और कार्यकारिणी सदस्य के (4)के लिए ही मतदान हुआ, बाकी सभी निर्विरोध चुने गए। पूर्व ओलंपियन उडनपरी धाविका पीटी उषा अध्यक्ष, निशानेबाजी के अजय एच पटेल (गुजरात) वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारोत्तोलन के सहदेव यादव कोषाध्यक्ष चुने गए। पीवी सिंधु और अपर्णा पोपट सहित बैडमिंटन के 4 मत थे, पूर्व विश्व विजेता पीवी सिंधु ने कहा कि पीटी उषा के अध्यक्ष बनने से वह बहुत खुश हैं, वह देश की शान है, और निश्चित ही खेलों के विकास के लिए काम करेगी, मैं भी उन्हें हर संभव सहयोग करुंगी। सिंधु खुश है कि उसने भी भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव में हिस्सेदारी की, सिंधु ने उषा के साथ दिल्ली में ताजा फोटो खिंचवा कर अपने दो फोटो एक साथ साझा किए जिसमें एक बचपन का और एक अभी का है।
भारतीय बैडमिंटन संगठन के महासचिव संजय मिश्रा और पी वी सिंधु ने पीटी उषा और अलकनंदा अशोक को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ में यह नई शुरुआत हैं। अलकनंदा अशोक के पति अशोक कुमार उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) है, उनकी बिटिया कुहू गर्ग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी है।
अलकनंदा अशोक ने स्मैश से कहा कि पहली बार भारतीय ओलंपिक संघ में देश के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी आए हैं, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की वजह से महिलाओं को भी समान प्रतिनिधित्व मिला, इसी वजह से हमें भी अवसर मिला, मैंने तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी भारतीय ओलंपिक संघ में आऊंगी, मेरे लिए यह एक बड़ा चमत्कार ही है। हम बैडमिंटन सहित खेलों के बढावे के लिए काम करेंगे।
अध्यक्ष पीटी उषा ने भी कहा “मैने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी भारतीय ओलंपिक संघ प्रमुख या संसद सदस्य बनूंगी, एथलेटिक्स आयोग के सदस्यों ने भी इसके लिए प्रेरित किया,”महासचिव का पद खत्म होने से भारतीय ओलंपिक संघ में दोनों सह सचिव की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी , अलकनंदा अशोक ने भारतीय बैडमिंटन संगठन का आभार माना जो उन्होंने उन्हें इसके लिए नामांकित किया।
अमिताभ शर्मा (बर्फ स्केटिंग), भूपेंद्र सिंह बाजवा (वुशु), लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह (गोल्फ)और रोहित राजपाल (टेनिस) कार्यकारिणी सदस्य चुने गए, भूपेंद्र सिंह बाजवा को सर्वाधिक 45 मत मिले, मेरीकॉम (मुक्केबाजी)और शरत कमल अचन्त (टेबल टेनिस) एथलेटिक्स आयोग से सदस्य होंगे, योगेश्वर दत्त (कुश्ती)और डोला बनर्जी (तीरंदाजी) पहले ही SOM से कार्यकारिणी सदस्य चुने जा चुके हैं, ओलंपियन निशानेबाज गगन नारंग भी भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बने हैं।
प्रियांशु, मिठुन, आकर्षी और अस्मिता फाइनल मे: साईंप्रणीत और मालविका क्वार्टर फाइनल में पराजित
योनेक्स सनराइज बंग्लादेश अंतरराष्ट्रीय चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में पुरुष और महिला एकल फाइनल भारतीय खिलाडियों के बीच हैं, ढाका बंग्लादेश में हो रही स्पर्धा में भारत के प्रियांशु राजावत और मिठुन मंजुनाथ पुरुष एकल एवं आकर्षी कश्यप और अस्मिता चालिया महिला एकल फाइनल में हैं, सेमीफाइनल में छठवें क्रम के धार मप्र के प्रियांशु राजावत ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को एक घंटे 8मिनट के संघर्ष में 16-21,23-21,21-14से हराया, विश्व नंबर 75 कार्तिकेय ने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 38 पहले क्रम के भारत के बी साईंप्रणीत को 14-21, 21-7 ,21-12 से हराकर उलटफेर किया था, विश्व नंबर 53 प्रियांशु ने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 292 मलेशिया के शहयार शकीम को 21-14,18-21,21-9से 54मिनट में हराया।
दूसरे क्रम के मिठुन मंजुनाथ ने सेमीफाइनल में चौथे क्रम के भारत के किरण जार्ज को 21-12,18-21,21-9से पराजित किया, क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर50 मिठुन मंजुनाथ ने पांचवें क्रम के मलेशिया के सूंग जू वेन को21-13,21-15से और विश्व नंबर 51किरण जार्ज ने विश्व नंबर 243 क्वालीफायर थाईलैंड के पानत्चाफोन तीरारासलर्द को 21-14,21-18से हराया। दूसरे क्रम की आकर्षी कश्यप ने महिला एकल सेमीफाइनल में हमवतन चौथे क्रम की अनुपमा उपाध्याय को 23-21, 13-21, 21-17 से एक घंटे 5मिनट में और छठवें क्रम की अस्मिता चालिया ने आठवें क्रम की हमवतन तस्नीम मीर को 21-17,21-13से पराजित किया।
विश्व नंबर 67 तस्नीम मीर ने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 34, पहले क्रम की भारत की ही मालविका बंसोड़ को 6-21, 21-19,21-14से 49मिनट में हराकर उलटफेर किया, विश्व नंबर 36आकर्षी ने हमवतन जननी अनंतकुमार को 21-16, 21-10से हराया, विश्व नंबर 53 अस्मिता चालिया ने क्वार्टर फाइनल में तीसरे क्रम की मलेशिया की गोह जिन वेई को बाहर किया, विश्व नंबर 37 गोह 0-4 पर अनफिट होने से रिटायर हुई, विश्व नंबर 50 अनुपमा उपाध्याय ने पांचवें क्रम की मलेशिया की किसोना सेल्वेदुराय को 21-21,21-19से 45मिनट में हराया,तीसरा क्रम प्राप्त भारत की सिमरन सिंघी और रितिका ठाकेर महिला युगल क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 489 मलेशिया की लेओंग जुन काई और जिम मी वोंग से 14-21, 7-21से आसानी से हार गई, भारत की स्नेहा राजवर और खुशी ठक्कर थाई जोड़ी से 6-21,10-21से हारी, भारत के अचुतादित्य राव दोद्दावरापु और वैंकट हर्षा वर्धन एवं आयुष अग्रवाल और तुषार गग्नेजा भी पुरुष युगल
क्वार्टर फाइनल में पराजित हुए
विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन स्पर्धा में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग के बीच पुरुष एकल फाइनल हैं, जापान की अकाने यामागुची और ताईपेई की ताई त्झी यिंग महिला एकल फाइनल में हैं, बैंकाक थाईलैंड में हो रही स्पर्धा में विश्व नंबर एक विक्टर एक्सेलसेन ने सेमीफाइनल में जापान के कोदाई नाराओका को 21-23, 21-19,21-18 से एक घंटे 23मिनट में हराया, विक्टर ने समूह लीग में भी खोदाई को हराया हैं, इंडोनेशियाई खिलाड़ियों के बीच हुए सेमीफाइनल में एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग ने जोनाटन क्रिस्टी को,21-15,11-21,21-18से पराजित किया, महिला एकल सेमीफाइनल में विश्व विजेता अकाने यामागुची ने ओलंपिक विजेता चीन की चेन युफेई को21-19,21-10से एवं ताईपेई की ताई त्झी यिंग ने चीन की ही बिंग्जिआओ को 21-18, 21-14 से हराया, इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान पांचवीं बार पुरुष युगल के फाइनल में हैं ,थाईलैंड की जोड़ी महिला युगल और मिश्रित युगल एवं चीन की जोड़ी तीनों युगल फाइनल में हैं।
Also Read : Aadhaar PAN Link: कहीं आपका पैन कार्ड तो नहीं हो गया निष्क्रिय? जल्दी से करें यह काम, IT विभाग ने दी जानकारी
फ्रांस और मोरक्को विश्व कप फुटबाल के सेमीफाइनल में
मोरक्को विश्व कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली अफ्रीकी देश है, इससे पहले तीन अफ्रीकी देश कैमरुन 2090 में, सेनेगल 2002में और घाना 2010में विश्व कप फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में हारे थे, मोरक्को ने विश्व नंबर आठ पुर्तगाल को 1-0से हराकर उलटफेर किया, दो बार सेमीफाइनल खेल चुकी पुर्तगाल पहली बार क्वार्टर फाइनल में हारी हैं, मोरक्को का सेमीफाइनल गत विजेता फ्रांस से होगा, फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड को 2-1से हराया, फ्रांस सातवीं बार सेमीफाइनल में हैं, अर्जेंटीना और क्रोएशिया पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं, सेमीफाइनल 14 दिसम्बर और 15 दिसम्बर को हैं।