उत्तराखंड से बुरी खबर : भूस्खलन में इंदौर के यात्रियों समेत 5 की मौत, CM ने जताया दुख

Shivani Rathore
Updated on:

Uttarkashi Road Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बुरी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक भटवाड़ी क्षेत्र के गंगनानी में भारी बारिश के दौरान हुए अचानक भूस्खलन के मलबे में 3 वाहन दब गए, जिसमें सवार मध्य प्रदेश के चार तीर्थ यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है। मृतकों में पुष्पा बाई 55, महेंद्र 38, आदित्य, अंशुल मंडलोई शामिल है। ये इंदौर में कहां रहते है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची उसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय लोग और सीमा सड़क संगठन (BRO) के मजदूर भी राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी के अनुसार, घटना में अपनी जान गंवाने वाले 4 में से 3 तीर्थ यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक अन्य शव को भी बाहर निकालने का प्रयास लगातार जारी है।

सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें।”