Salman Khan के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्टर को मिला धमकी भरा ई-मेल, लिखा था ‘अगली बार झटका देखने को मिलेगा

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) फिल्म जगत के सबसे पॉपुलर अभिनेता में से एक माने जाते हैं। आलम ये है कि सलमान के चाहने वालों की संख्या बेहद ज्यादा है। वर्तमान समय में सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट का विषय बने हुए हैं। 18 मार्च को सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के हेल्पर गोल्डी बरार की तरफ से धमकी भरा ई-मेल मिला है। इस धमकी भरे ई-मेल को लेकर सलमान खान के फ्रैंड प्रशांत गुंजालकर ने बड़ा खुलासा किया है।

Read More – किसी का भाई किसी की जान फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज, सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच दिखी हॉट केमिस्ट्री, देखें वीडियो

सलमान को मिले ई-मेल में क्या लिखा

Salman Khan Receives Death Threats Via Email After Lawrence Bishnoi Called  Killing Him His “Life Goal”, Family Tensed As Security Beefs Up Outside  Galaxy Apartment!

फिल्म जगत जा सबसे बड़ा और हिट नाम सलमान खान जिनके लिए ऐ दिन कुछ न कुछ मुसीबत में फंस ही जाते हैं। आपको बता के कि सलमान के ऑफिस पर गोल्डी बरार की तरफ से ये धमकी भरा ई-मेल मिला है। इस मामले में सलमान खान के मित्र प्रशांत गुंजालकर ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई और पुलिस ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपॉर्टमेंट की सुरक्षा को भी काफी बढ़ा दिया है। इस दौरान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत ने सलमान खान को मिले धमकी भरे में ई-मेल में क्या-क्या लिखा था, उसकी खबर भी दी है।

इस जानकारी में बताया गया है कि ये ई-मेल मोहित गर्ग नाम की आईडी से आया है, जिसमें लिखा है कि- ‘तेरे बॉस सलमान खान से हमारे भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। फेस टू फेस बात करनी है वो भी अपने बॉस को अच्छे से बता देना, मैटर खत्म करना है तो बात करवा देना अपने बॉस से, लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, यदि नहीं देखा तो अभी देख ले। अभी वक्त रहते बता दिया गया है। अगली बार झटका देखने को मिलेगा।’

लॉरेंस ने दी अभिनेता सलमान को धमकी

सिद्धू मूसेवाला हत्या: जानें कौन है तिहाड़ी लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा वाला गोल्डी  बरार

 

हाल ही में इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने जेल से सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई ने कहा था कि- ‘सलमान बीकानेर के मंदिर में हमारे समाज के लोगों से माफी मांग ले वरना उसको ठोस जवाब दिया जाएगा।’

पुलिस ने दर्ज की FIR, बढ़ाई सुरक्षा

Mumbai Police Increased Security Of Salman Khan | 'मूसेवाला हत्याकांड' के  बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई Salman Khan की सुरक्षा, गैंगस्टर Lawrence दे चुका  है मारने की धमकी | Patrika News

इस धामी भरे ईमेल में कहा गया कि वह गोल्डी बराड़ की बात एक्टर से करवा दें। सलमान खान की टीम ने तत्काल ईमेल को लेकर पुलिस से शिकायत की। अभिनेता सलमान के मैनेजर की शिकायत पर गोल्डी बरार और लोरेंस बिश्नोई के विरुद्ध IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के अंतर्गत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने अभिनेता की काफी ज्यादा हद तक सिक्योरिटी बढ़ा दी है। गैलेक्सी के बाहर भी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा प्रदान की है।